जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर छात्रों ने किया स्वागत

52

*डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मीरजापुर के स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के अवसर पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मीरजापुर के स्काउट गाइड कब बुलबुल ग्रुप ने स्काउट शिक्षक सुरेश कुमार एवं संजय कुमार के नेतृत्व में नव नियुक्त जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार का उनके कार्यालय में स्मृति चिन्ह एवं स्कार्फ अलंकरण कर अपने जनपद में उनका स्वागत किया साथ ही साथ अपर जिला अधिकारी अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम एवं
विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को स्कार्फ लगाकर विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया। एवं इस अवसर पर बच्चों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया । इस अवसर पर एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी ने बताया कि स्कार्फ स्काउट के लिए केवल एक प्रतीक नहीं हैं बल्कि स्काउट प्रतिज्ञा में इस संसार को जैसा हमने पाया है अपने जीवित रहते उससे बेहतर संसार बना कर दूसरों के लिए छोड़ देने के हमारे मिशन का एक मजबूत प्रतीक हैं ।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के स्काउट्स विगत 16 वर्षो से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करते आ रहे हैं एवं भविष्य में करते रहेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह ने बच्चों को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं प्रधानाचार्या मिठ्ठू बनर्जी, अर्पिता मुखर्जी व सी०बी०एस०ई० (स्काउट )को- आर्डिनेटर कृष्ण मोहन शुक्ल के द्वारा बच्चों के इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।