वीरेंद्र गुप्ता / रंजीत मौर्या मिर्जापुर
मीरजापुर, 01 मई 2021 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार रात्रि 08ः00 बजे से मंगलवार सुबह 07ः00 बजे तक लगाये गये कोरोना कफ्र्यू का आज शनिवार को जनपद मे भ्रमण कर कोरोना कफ्र्यू का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान आवश्यक सेवाओ को छोड़कर अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालो का चालान किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला अस्पताल, संकट मोचन, वासलीगंज, घण्टाघर, पक्की सरैया, तुलसी चैक, मुकेरी बाजार, ईमरती रोड, हयात नगर एवं विभिन्न स्थानो का भ्रमण कर अनावश्यक घूम रहे वाहन चालको का चालान कराया गया एवं कोरोना महामारी के बारे मे भी जागरूक किया गया।