समाचारजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में बैठक कर मेला...

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में बैठक कर मेला के व्यवस्थाओं के सम्बन्ध ली गयी जानकारी

मीरजापुर 16 अक्टूबर 2023- विन्ध्याचल धाम में चल रहे शारदीय नवरात्र मेला में सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने विन्ध्याचल प्रशासनिक भवन में सभी जोनल व सेक्टर अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जोन व सेक्टरवार व्यवस्थाओं व आने वाले कमियो/समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा जहां पर सेक्टर व जोनल अधिकारी के द्वारा कमियां बतायी गयी उसके निस्तारण हेतु तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक के बाद तुरंत मौके पर पहंुचकर बताये गये बिन्दुओं पर कमियो को दूर कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट कंट्रोल रूम, विद्युत विभाग, जल कल विभाग सफाई से सम्बन्धित अधिकारियों का नम्बर अपने पास रखे तथा किसी भी समस्या से तत्काल उन्हे अवगत कराते हुये समाधान कराया जाय। उन्होेने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी स्तर पर आने वाले श्रद्धालुओ को किसी प्रकार समस्या न होने पाये। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के द्वारा बैठक के उपरान्त मन्दिर परिसर, न्यू वी0आई0पी0 मार्ग, पक्का घाट मार्ग, पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी व पण्डा के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं