अधिकारियोें सतर्कत से जनपद में कायम रहा शंाति व कानून व्यवस्था
मीरजापुर, 19 दिसम्बर 2019- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह के द्वारा विभिन्न राजनैतिक संगठनों के द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के चलते नगर में भारी पुलिस बल के साथ चक्रमण किया गया, जिसके चलते जनपद में कहीं भी किसी प्रकार अप्रिय घटना नहीं हो सका। कलेक्टृ्रेट से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनता दरबार में आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद कलेक्ट््रेट, दीवानी न्यायालय परिसर व उसके आस-पास पैदल चलकर भ्रमण किया गया तथा जनपद में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिये सभी से अपील की गयी। इस दौरान दीवानी परिसर में बार एशोसिएान/कांउसिल चुनाव का भी निरीक्षण किया गया तथा अधिवकतओं से वार्ता कर जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्र में चक्रमण कर सतर्क निगरानी की गयी तथा कहीं-कहीं पैदल चल कर ड््रोन कैमरे से भी लोगों के छतों पर भी निगरानी गयी। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी यू0पी0 ंिसह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाा स्वरूप पाण्डेय, सहित सभी उप जिला मजिस्ट््रेट,क्षेत्राधिकारी के द्वारा भी पूरे जनपद में पुलिस व पी0ए0सी0 बल के साथ सतर्क दृष्टि रखी गयी जिके चलते जनपद में श्ज्ञतिपूर्ण माहौल बना रहा।