जिलाधिकारी शहीद के परिवार से मिले अन्तिम संस्कार की व्यवस्थाओं का लिया जायजा-MIRZAPUR

21

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 19 अगस्त, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आत प्रातः लगीाग 09 बजे ही शहीद रवि सिंह के गांव गौरा में पहुॅच कर उनके माता-पिता और पत्नी से मिलकर सात्वना दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा गांव के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास किया जोयगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया है कि एक सडक और एक स्कूल शहीद रवि सिंह के नाम होगा साथ ही परिवार को 50 लाख का आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दी जायेगी। गांव के लोगों व शहदी के पिता के मांग पर जिलाधिकारी ने गांव में एक शहीद पार्क बनवाया को कहा जिसमें शहीद की प्रतिमा भी लगायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि गांव के रामलीला मैदान पर लोगों के अन्तिम दर्शन के लिये व्यवस्था की जा रही है जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गंगा घाट व रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।