समाचारजिलापंचायत चुनाव के दृष्टिगत डीएम , एसपी ने पढ़ाया आचार संहिता का...

जिलापंचायत चुनाव के दृष्टिगत डीएम , एसपी ने पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर दिनांक 09 अप्रैल 2021/ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने संभावित प्रत्याशियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत 55 ग्राम पंचायतों से संभावित उम्मीदवारों व नागरिकों को स्थानीय विन्ध्याचल प्रांगणमें जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता को किसी प्रकार का प्रलोभन देना आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र में बिल्कुल सजग रहे किसी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा हो तो इसकी जानकारी तत्काल जिलाधिकारी/पुलिस प्रशासन को सूचना दे। चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं । सरकारी सम्पत्तियों पर पोस्टर बैनर लगाना अथवा बिना अनुमति पत्र के किसी व्यक्तिगत सम्पत्तियों पर प्रचार के उपकरण लगाना आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा । जिलाधाधिकारी ने थाना प्रभारी को चेताया कि क्षेत्र में कच्ची शराब से कोई घटना घटित होती है तो उसके उत्तरदायी आप होंगे। भले ही शराब यहाँ कहीं निर्मित हो अथवा बाहर से लाई गई हो । पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि मतदाताओ को प्रलोभन देने वाले के खिलाफ, गुण्डा , गैंगस्टर की कार्यवाई की जाएगी । उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं