*गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम आज दिनांक-12.02.2020 समय 07.00 बजे थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे थाना अहरौरा मय हमराह हे0का0 सुनील उपाध्याय, का0सतीश पाल, का0 जितेन्द्र प्रसाद, द्वारा जरिये मुखबीर की सूचना पर गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी रामदास पुत्र पोत्तन निवासी मझवा थाना अहरौरा मीरजापुर को महुली चौराहा से गिरफ्तार कर, थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-100/2020 धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया । उक्त गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त को जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश से 06 माह के लिए फरवरी-2020 से मीरजापुर की सीमा से जिलाबदर किया गया था ।
जिलाबदर अपराधी थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5