*1-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने व धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.09.2022 को पंचबहादुर सिंह वन दरोगा विन्ध्याचल द्वारा लिखित तहरीर बावत की सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दी गई । जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-180/2022 धारा 147/504/506/341/353 भादवि बनाम हनुमान सिंह पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरी0 विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 26.09.2022 को उ0नि0 रामा शंकर यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से सम्बन्धित अभियुक्त हनुमान सिंह निवासी महुवारीकलां थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना को0देहात पुलिस द्वारा चोरी की 01 अदद बैटरी के साथ 01 चोर गिरफ्तार,—*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 25.09.2022 को वादी राहुल पुत्र शंभु निवासी भवन का पुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत भरूहना से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दी गई थी । जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-223/2022 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक को0देहात को अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी हुए ट्रैक्टर की बैटरी की बरामदगी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 26.09.2022 को उ0नि0 नरेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त पिन्टु चौहान पुत्र नन्दलाल चौहान निवासी भरूहना थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी हुई 01अदद ट्रैक्टर की बैटरी बरामद की गई । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया।
*3- गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी थाना को0कटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘सन्तोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.09.2022 को उ0नि0 विनय कुमार राय मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना पर गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी सूरज निवसी डंगहर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को थाना को0कटरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । उक्त गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त सूरज भारती को अपर जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा दिनांक 17.06.2022 से मीरजापुर की सीमा से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया था ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 33 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0शहर-10
थाना चिल्ह-02
थाना चुनार-01
थाना अहरौरा-08
थाना लालगंज-04
थाना हलिया-04
थाना राजगढ़-02
जिलाबदर अपराधी थाना को0कटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार —*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5