मिर्जापुर के जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गंगा नदी पर नवनिर्मित भटौली पुल पर आवागमन तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी कर दिया है | बताया गया है कि पुल, गंगा नदी के भटौली घाट पर बन के तैयार है उद्घाटन तिथि निर्धारित न होने की वजह से आम जनमानस को असुविधा न हो, इसके लिए उद्घाटन के विलंब से उपजी समस्या दूर करने के आशय से आम जनमानस को प्राथमिकता देते हुए परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा व मझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने भी उनको तत्काल चालू कराने के बारे में जिला अधिकारी से चर्चा की थी| जिलाधिकारी ने मांगों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल यात्रियों के लिए तत्काल प्रभाव से पुल पर आवागमन चालू की जाने का निर्देश जारी कर दिया है |लोगों को जैसे ही जानकारी हुई जिला अधिकारी के द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत किया गया क्षेत्रीय निवासियों व भारतीय जनता पार्टीय के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल ने जिलाधिकारी द्वारा लिए गए निर्णय को विवेकपूर्ण बताया, तो वहीं प्रशासन की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जल्दी ही मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किसी भी वीवीआइपी से पुल के उद्घाटन की तिथि निर्धारित करा कर उद्घाटन कराया जाएगा लेकिन जब तक उद्घाटन नहीं होता उद्घाटन के अभाव में आवागमन बाधित नहीं रहेगा। मिर्जापुर जिला के जिलाधिकारी के इस निर्णय को गैर जनपद के लोगों ने भी सराहा है।
जिलाअधिकारी के निर्णय से जनपद में हर्ष का माहौल-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5