समाचारजिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का...

जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा किया गया जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण—*
आज दिनांक 25.02.2020 को जिलाधिकारी मीरजापुर “सुशील कुमार पटेल” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “डा0 धर्मवीर सिंह” द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न स्कूलों/कॉलेजो पर जाकर हाईस्कूल यू.पी. बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली के विषय गणित प्रश्न पत्र को दृष्टिगत रखते हुए नकलविहीन एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से आदर्श इण्टरमीडिएट कॉलेज विसुन्दरपुर मीरजापुर में जाकर कन्ट्रोल रूम का गहनता से निरीक्षण कर देखा गया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे अपडेट हैं या नहीं, तो प्राप्त हुआ कि समस्त कक्ष के कैमरे अपडेट एवं कार्यशील है तत्पश्चात् कक्षवार निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों व कॉलेज के स्टाफ के आईडी कार्ड/ड्यूटी कार्ड/प्रवेश पत्र आदि देखे गये व सम्बन्धित अभिलेखों से मिलान किया गया, स्थितियाँ संतोषजनक प्राप्त हुई तथा केन्द्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न करायी जाए, नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए यदि कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पाया जाए तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाए तथा सी.सी.टी.वी. कैमरे हमेशा अपडेट रहने चाहिए । निरीक्षण के इसी क्रम में बाबू लाल जायसवाल इण्टर कॉलेज पर पहुंचकर केन्द्र के कन्ट्रोल रूम में जाकर सी.सी.टी.वी. कैमरे की गहनता से निगरानी की गयी तथा उसके सक्रिय/कार्यशील होने पर कक्षवार निरीक्षण किया गया तथा नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सम्पन्न कराए जाने हेतु बनाये गये सचल दस्तों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि परीक्षा के दौरान जनपद के विद्यालयों पर पहुंचकर परीक्षा केन्द्रों पर विशेष चेकिंग की जाय तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय ।
इस मौके पर पीआरओ पुलिस अधीक्षक, विद्यालयी प्रबन्धन, प्रधानाचार्य व अध्यापक/अध्यापिका सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं