
*मु0अ0सं0 90/2022 धारा 363 भादवि थाना को0शहर मीरजापुर से सम्बन्धित गायब 10 माह के बच्चा की सकुशलबरामदगी*
दिनांक 30.6.2022 समय करीब 13.00 बजे मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में अपनी माता के साथ इलाज कराने आये 10 माह का बच्चा आर्यन पुत्र विजय कुमार निवासी बामी थाना लालगंज मीरजापुर के गायब होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 90/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर गायब बच्चे की बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय मीरजापुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर मीरजापुर के नेतृत्व में क्रमश तीन टीमो 1. स्वाट टीम,2. एसओजी/सर्विलांस, 3. थाना को0शहर की गठित कर तीनोटीमो द्वारा आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा की विडियोफूटेज देखने उपरान्त रात भर विन्ध्याचल, विन्ध्यांचल पहाड़, जिगना, काली खोह पहाड़, बथुआ, भरुहना, अष्टभुजा पहाड़ी, राम नाथ घाट, बरकछा व जसोवर पहाड़ी में तलाश किया गया । आज दिनांक 01.07.2022 को सुबह समय करीब 8.00 बजे सकुशल बच्चा बरामद कर लिया गया है । दौरानेबरामदगी एक महिला के पास बच्चा मिला है जिसके सम्बन्ध में गहराई से छानबीन व संलिप्ता के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । उक्त बच्चे को माँ-बाप द्वारा पहचान कर लिया गया है तथा बच्चा स्वस्थ है ।
*बरामदगी स्थान व दिनांक-*
दिनांक 01.07.2022 समय 8.000 बजे अमरावती/अटल चौक थाना विन्ध्याचल
*बरामदगी करने वाली टीमें –*
*1.टीम – को0शहर*
1. प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा थाना को0 जनपद मीरजापुर
2. वरि0उ0नि0 श्रीराम सिंह यादव –थाना को0शहर 3. उ0नि0 हरिशंकर यादव चौ0 प्र0अस्पताल, 4. हे0का0 विरेन्द्र राव – चौकी अस्पताल, 5. का0 ओमकार यादव थाना को0शहर मीरजापुर 6..का0 सुनील कुमार यादव-थाना को0शहर 7. म0का0 स्मिता सिंह थाना को0शहर
*2. एसओजी टीम -*
1.निरीक्षक- सतेन्द्र कुमार यादव –प्र0एसओजी , 2.हे0का0 लालजी यादव, 3. हे0का0 प्रवीण कुमार 4.का0 मनीष सिंह
*3. स्वाट/संर्विलांस टीम-*
1. उ0नि0 राजेश चौबे-प्र0 स्वाट टीम, 2. का0 नितिल कुमार सिंह , 3.का0मिथिलेश कुमार यादव
4.का0 आशुतोष कुमार सिंह, 5.हे0का0 विनोद कुमार यादव, 6.हे0का0विवेक कुमार दुबे, 7.का0 संदीप कुमार राय