समाचारजिला आबकारी अधिकारी व पुलिस टीम की संयुक्त अभियान में अवैध शराब...

जिला आबकारी अधिकारी व पुलिस टीम की संयुक्त अभियान में अवैध शराब निर्माताओं के खिलाफ बड़ा अभियान


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310

*आज दिनांक 16.01.2021 को उपजिलाधिकारी मड़िहान रोशनी यादव, क्षेत्राधिकारी आपरेशन प्रभात राय, जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी के संयुक्त नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान राजकुमार सिंह, उ0नि0 रामाशंकर यादव चौकी प्रभारी राजगढ़ थाना मड़िहान मयहमराह उ0नि0 श्रीराम सिंह,उ0नि0 शैलेश यादव व आबकारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार, विशाल भारती, हरिश्चंद के साथ राजगढ़ में दविश देकर 50 लीटर अवैध कच्ची शराब, 5000 किलोग्राम लहन (महुआ), 05 भट्टीयां, बरामद हुई, जिसे मौके पर नियमानुसार नष्ट/ कब्जे में लिया गया। कार्यवाही के दौरान 03 लोगों के विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं