समाचारजिला उद्योग बन्धु की बैठक मे जिलाधिकारी ने उद्यमियो की सुनी समस्याए

जिला उद्योग बन्धु की बैठक मे जिलाधिकारी ने उद्यमियो की सुनी समस्याए


उद्यमियो के समस्याओ को प्राथमिकता पर निस्तारण करने का दिया निर्देश

मीरजापुर, 14 दिसम्बर, 2021/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गयी, जिसमे जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्यमियो की समस्याओ को सुनते हुये सम्बन्धित अधिकारियो को प्राथमिकता पर निस्तारण के निर्देश दियें। बैठक मे गत माह की हुयी बैठक की कार्यवाही के बारे मे जानकारी ली गयी तथा उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओ पर विस्तृत चर्चा की गयी। उपायुक्त उद्योग ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री स्वारोजगार योजना के तहत जनपद के लिये प्राप्त भौतिक 60 तथा वित्तीय लक्ष्य 116.40 लाख आवंटित किया गया जिसके सापेक्ष भौतिक 174 तथा वित्तीय 453.76 लाख का आवेदन पत्र आनलाइन बैंक शाखाओ को प्रेषित कर दिया गया हैं। विभिन्न बैंक शाखाओ द्वारा अभी तक 17 आवेदन पत्रो को स्वीकृति प्रदान करते हुये 42.67 लाख रूपये तथा 12 आवेदन पत्रो पर 23.42 लाख रूपये वितरण की कार्यवाही की गयी हैं। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद योजना मे बैंको को भेजे गये 79 आवेदन पत्रो के सापेक्ष 16 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 11 आवेदन पत्रो पर 84.75 लाख रूपये का वितरण किया गया हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम 2021-22 के अन्तर्गत जनपद को भौतिक लक्ष्य 62 तथा वित्तीय 187.68 लाख आवंटित किया गया है, जिसके सापेक्ष प्राप्त 138 आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंक शाखाओ को प्रेषित कर दिया गया है जिसमे 52 आवेदन पत्रो पर स्वीकृति तथा 33 आवेदन पत्रो पर ऋण वितरण की कार्यवाही की गयी हैं। औैद्योगिक सस्थान में ए0टी0एम0 स्थापित किये जाने के बारे में बताया गया कि कक्ष का चयन का कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने एल0डी0एम0 को निर्देशित किया कि 40 दिनो के अन्दर ए0टी0एम0 लगवाना सुनिश्चित करेें। बैठक मे मीरजापुर के उद्यमियो के औद्योगिक विकास तथा सुरक्षा व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, उपायुक्त उद्योग वी0के0 चैधरी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मनोज यादव, सहित सम्बन्धित अधिकारी व अन्य उद्यमी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं