मिर्जापुर लाक डाउन के दौरान घर में खाली बैठे लोग अपने अलावा पशु पक्षियों का भी ख्याल रखने लगे ।मिर्जापुर संतोष सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रधान मंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार योजना के घर में दो नए पक्षियों के बच्चे ने जन्म दिया है ।ऐसे में संतोष सिंह की पत्नी दोनों बच्चों का पूरा ख्याल रख रही हैं ।चिड़ियों के बच्चों की मां और संतोष सिंह की पत्नी मिलकर इन दोनों चिड़िया के बच्चों की परवरिश करती दिखी । चिड़िया के बच्चों की मां ने भी संतोष सिंह के पूरे परिवार से दोस्ती कर ली ।इस एक हफ्ता में चिड़िया के बच्चों की मां का डर बिल्कुल खत्म सा हो गया है ।अपने बच्चों के भरण पोषण के दौरान अनजाने इंसान के बीच चिड़िया की बच्चों की मां का पहुंचकर मनुष्य की मौजूदगी में खाना खिलाना कई संदेश देता है। वही संतोष सिंह ने बताया कि समस्त मानव जातियों को पशु पक्षियों से प्रेम रखना चाहिए ।पक्षी बहुत ही जानकार समझदार और संवेदनशील होते हैं ।इनकी भावनाओं का कदर अवश्य करना चाहिए ।आदिकाल से पक्षियों से हम सब कुछ न कुछ सीखते रहते हैं ।विपत्ति काल में भी यही आसमान पर उड़ते पक्षी हमको आत्मबल भी प्रदान करते हैं। जनपद मिर्जापुर में जिसने भी वीडियो को देखा सभी ने इस वीडियो से सीख लेने की बात कही। कहा कि प्रसव काल के दौरान बच्चों का जन्म चाहे वह किसी भी योनि के हो अत्यंत दुर्लभ, रमणीय, व भाग्यवान पल होता है।
वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
जिला उपाध्यक्ष की पत्नी ने लाक डाउन के दौरान पक्षियों से स्नेह की पेश की मिसाल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5