समाचारजिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में विद्युत दुरव्यवस्था के चलते कामकाज प्रभावित मिर्जापुर

जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में विद्युत दुरव्यवस्था के चलते कामकाज प्रभावित मिर्जापुर

मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310

मिर्जापुर कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स धीरेंद्र कुमार पांडे ने अधिशाषी अभियन्ता , विद्युत वितरण खण्ड मीरजापुर को पत्र लिखकर विद्युत कनेक्शन की मांग की है पत्र के मुताबिक पत्र में लिखा गया है कि कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस मीरजापुर के विद्युत कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में परिवर्तित किये जाने के संबंध में । कृपया उपरोक्त विषयक संबंध में अवगत कराना है कि कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स मीरजापुर का विद्युत कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र का होने के कारण कार्यालय कार्यावधि में विद्युत आपूर्ति सुचारू ढंग से न होने के स्थिति में शासकीय कार्यों के निष्पादन में अत्यन्त ही कठिनाई / व्यवधान उत्पन्न होने के साथ ही साथ शासकीय कार्य बाधित होता है और शासन / मुख्यालय स्तर से वांछित सूचनाओं को ससमय सम्प्रेषित किया जाना सम्भव नहीं हो पाता है और अनावश्यक / अकारण रूप से विलम्वित भी होता है । उल्लेखनीय है कि जिला होमगार्डस कार्यालय के समीप दोनो तरफ दाहिने ओर 39 वी वाहिनी पी 0 ए 0 सी 0 एवं बाये तरफ आर ० टी ० ओ ० कार्यालय स्थित है में नगरीय क्षेत्र का विद्युत कनेक्शन होने के कारण वहाँ पर पर्याप्त विद्युत आपूर्ति है । अतः उपरोक्त वर्णित शासकीय कार्यो की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए 39 वी वाहिनी पी ० ए ० सी ० एवं आर 0 टी 0 ओ 0 कार्यालय की भाँति कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स मीरजापुर का विद्युत कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में परिवर्तित किये जाने निमित्त कृपया अपने स्तर से यथोचित आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें , जिससे शासकीय कार्यों में व्यवधान की स्थिति उत्पन्न न हो और शासकीय कार्य सुचारू रूप से सम्पादित हो सके ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं