समाचारजिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से जनपद के 10 स्कूल होगें मार्डन-जिलाधिकारी

जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से जनपद के 10 स्कूल होगें मार्डन-जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA – मीरजापुर 11 फरवरी 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट््रेट सभागार में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास शासी परिषद की बैठक आहूत की गयी। बैठक में खनिज से प्रभावित क्षेत्रा में विकास के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इस दौरान समिति के दौरान खनिज क्षेत्र के 10 प्राथमिक विद्यालयों को कान्वेंट की तर्ज पर मार्डन बनाने का निर्णंय लिया गया तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी व खान अधिकारी से विद्यालयों का चयन कर सूची उपलब्ध कराने को कहा गयां। बैठक में खनन मद से प्रस्तावित कार्यो पर चर्चा करते हुये बताया गया कि विकास खण्ड पडरी में वृहद गो सरंक्षण केन्द्र संिधौरा के चहरदीवारी के निर्माण, जनपद के प्राथमिक विद्याल भगौती देईं द्वितीय के बाउड््रीवाल के निर्माण कार्य, बजरडीहा से धन्नूपुर मार्ग, खनन क्षेत्रा में खनन सक्रियाओं से प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिये पेयजल की आपूर्ति, सिन्धौरा घाट जयहिन्द पहाडी मार्ग संख्या 9.700 किलोमीटर के चैडीकरण एवं सुन्दरीकरण, अनुसूचित क्षेत्रों में निवास करने वाले जन जातियों के जीवन यापन को उच्च स्तर पर किये जाने के लिये कल्ंयाणकारी योजनाओं यथा स्वास्थ्य, आंगनवाडी केन्द्रों ंको उच्चीकृत एवं सुधार, शक्षा एवं कौषल विकास योजनान्तर्गत स्वरोजगार सम्बन्घति आर्थिक क्रियाकलापों के संचालन के साथ ही अनुसूचित जन जाति बाहुल्य क्षेत्रों में अवथापना सुविधाओं के सृजन एवं विकास पर विशेश बल देने पर चर्चा की गयीं। परिषदी विद्यालयों में अवस्थापना सुविधा हेतु जिला खनिज निधि का प्रमुखता से उपयोग किये जाने तथा डी0एम0एफ0 सचिवालय हेतु खनिज कार्यालय के मरम्मत का कार्य कराये जाने पर चर्चा की गयीं। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, जिला खान अधिकारी समिति सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं