आरटीआई एक्टिविस्ट इरशाद अली के अनुरोध पर जनसूचना अधिकारी/ जिला खाद्य विपणन अधिकारी मिर्जापुर को उत्तर प्रदेश सूचना आयोग लखनऊ ने दिनांक 15/9/2021 को किया तलब ! गौरतलब है कि पूर्व में जिला खाद्य विपणन अधिकारी रहे
अजीत कुमार त्रिपाठी के कार्यकाल के दौरान गेहूं खरीद में गंभीर अनियमितता व अन्य के संबंध में वांछित सूचनाएं आरटीआई एक्टिविस्ट ने चाही थी उक्त सूचना अप्राप्त होने की दशा में संबंधित प्रकरण को उत्तर प्रदेश सूचना आयोग को उचित माध्यम से संज्ञान में लाया गया जिसे स्वीकार कर माननीय उत्तर प्रदेश सूचना आयोग द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है !
जिला खाद्य विपणन अधिकारी मिर्जापुर को सूचना आयोग लखनऊ ने किया तलब !
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5