VIRENDRA GUPTA 9453821310- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में जिला गंगा समिति एवं नमामि गंगे समिति की बैठब आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने नमामि गंगे योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा गयी । उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिस विभाग के द्वारा गंगा के किनारे के गावो में जो भी कार्य कराये गये है अथवा कराये जा रहे हों उसकी सूची प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध करा दें। बैठक में वनाधिकारी राकेश चैधरी, सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।















