समाचारजिला पंचायत कार्यालय पहुॅच कर जिला पंचायत परिषद कार्यालय का लिया चार्ज-जिलाधिकारी

जिला पंचायत कार्यालय पहुॅच कर जिला पंचायत परिषद कार्यालय का लिया चार्ज-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी पंचाय अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त, जिलाधिकारी बने प्रशासक

कार्यालय का किया निरीक्षण अनुपस्थि कर्मियों पर डी0एम0 ने अपनाया कडा रूख

05 अनुपस्थित कर्मचारियों को एक दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश

मीरजापुर, 14 जनवरी, 2021- जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज जिला पंचायत कार्यालय पहुॅचकर अध्यक्ष/प्रशासक के रूप जिला पंचायत कार्यालय का पद भार ग्रहण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 10 बजे 10 मिनट पर जिला पंचायत के कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर भी देखा गया। निरीक्षण के दौरान पाॅंच कर्मचारी के अनुपस्थित रहने जिलाधिकारी द्वारा कडा रूख अख्तियार करते हुये सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश अपर मुख्य अधिकारी को दिया गया। उपस्थिति पंजिका निरीक्षण के दौरा अनुपस्थित कर्मियों में जवाहर लाल यादव लेखाकार, विश्वनाथ प्रथम श्रेणी लिपिक, जीवेश कुमार मौर्या, क0प्रो0, गुलाब प्रसाद यादव माली, सलीम अहमद स्वीपर अनुपस्थित रहे।

प्रशासक का कार्य लेने के बाद जिलाधिकारी ने राज्श्निधि, प्रमुख निधि, जिला निधि सहित अन्य अभिलेखों के बारे में जानकारी तथा कहा कि शासनादेश के क्रम में जो अनुमन्य हो उतने ही खातों का संचालन किया जाये। उन्होंने कैशबुक सहित अन्य सभी अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी के अलावा अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं