सड़क के पटरी को ठीक ढंग से न बनाए जाने की वजह से हादसा होता रहता है- नितिन विश्वकर्मा

31

मिर्जापुर में कटरा कोतवाली थाना के मंडी चौकी इलाके मैं पड़ने वाला नेशनल हाईवे के बगल में रहने वाले बाशिंदों के लिए यह सड़क आफत की सड़क बनती जा रही हैं |आए दिन दुर्घटना के शिकार लोग होते रहे हैं आज पुनः एक बाइक सवार युवक गणेश गंज मिर्ज़ापुर निवासी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई 24 वर्षीय युवक की मौत के पीछे खराब सड़क ही बताया जा रहा है क्षेत्रवासियों ने खराब सड़क की कई बार शिकायत की, जिला प्रशासन से अंततोगत्वा कोई सुनवाई न होने की वजह से आज भाजपा के क्षेत्रीय नेता नितिन विश्वकर्मा ने स्वयम इस मामले को गंभीरता से लिया और शासन प्रशासन को अवगत कराने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही बताया गया है कि सड़क के किनारे ऊंचा निचा होने की वजह से सड़क के पटरी को ठीक ढंग से न बनाए जाने की वजह से यहां अक्सर हादसा होता रहता है | सड़क मानक के अनुरूप न बनाए जाने से सड़क के पटरी व मुख्य सड़क के बीच असमानता होने से ऐसी दुर्घटना लोगों के लिए मौत साबित हो रही हैं | सेफटर्न मिल चौराहे से लेकर बथुआ शीतला मंदिर चौराहे तक एक भी ब्रेकर ना होने से भी हर वक्त स्थानीय लोगों को वहां के छोटे बच्चों को जान का खतरा बना रहता है जो चिंता का विषय है|