पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल के नेतृत्व में आज दिनांक 10.07.2022 को जिला बदर अभियुक्त प्रमोद कुमार बिन्द नि0 गाजीपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को उ0प्र0 नि0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 के तहत पारित आदेश दि0 18.04.22 के अनुक्रम में दि0 24.05.22 से 03 माह के लिए जिला बदर किया गया था फिर भी अभियुक्त प्रमोद कुमार बिन्द उपरोक्त द्वारा आदेश का उल्लंघन करते हुये अपने गांव के आस पास निवास कर रहा था जिसको उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 की धारा 10 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 119/22 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 पंजीकृत कराया गया अभियोग की विवेचना प्रभारी चौकी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर द्वारा प्रचलित है। जिसका विवरण निम्नवत है-
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*
1. प्रमोद कुमार बिन्द गाजीपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र करीब 32 वर्ष पंजीकृत अभियोग
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु०अ०सं० 119/22 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0
*आपराधिक इतिहास -*
1. मु0अ0सं0 67/20 धारा 143/186/283/341/188/353/269/270/504 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 7 सीएलए एक्ट
*गिरफ्तारी करनें वाली टीम*
1. SHO विनीत राय- प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल मीरजापुर
2. उ0नि0 रविकान्त मिश्रा – चौकी प्रभारी गैपुरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर
3. का0 अशोक सिंह यादव- चौकी गैपुरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर
4. का0 सत्यप्रकाश यादव- चौकी गैपुरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर
जिला बदर प्रमोद कुमार बिंद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5