नवागत अपर जिला जज (एफ.टी.सी.) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जिला कारागार मीरजापुर का औचक निरीक्षण
मीरजापुर:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मीरजापुर के नवागत अपर जिला जज (एफ.टी.सी) / सचिव श्री लाल बाबू यादव ने जिला कारागार मीरजापुर का औचक निरीक्षण किये। दौरान निरीक्षण मीरजापुर जेल में कुल 794 दोषसिद्ध / विचाराधीन बन्दी निरूद्ध पाये गये। कारागार के प्रत्येक बैरकों में अपर जिला जज (एफ.टी.सी.) / सचिव के साथ प्रभारी जेल अधीक्षक सुबाष चन्द यादव ने संयुक्त रूप से व्यक्तिगत तौर पर जाकर एक-एक बन्दियों से उनके स्वास्थ्य, इलाज, दवा पेयजल, नियमानुसार नास्ता खाने व मुकदमें में पैरवी हेतु अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी प्राप्त की और सिद्धदोष कैदियों से जेल अपील हुआ है अथवा नहीं की भी जानकारी लिये। साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए बन्दियों के लिये उपलब्ध शौचालयों एवं जेल नालियों के साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किये। दौरान निरीक्षण बन्दियों को मिलने वाले तैयार भोजन की गुणवत्ता, एवं दवा इलाज पर विशेष ध्यान दिये जाने के लिए प्रभारी जेल अधीक्षक एवं जेल के डाक्टर को आदेशित किये। यह भी आदेशित की कारागार अस्पताल में निरुद्ध बिमार बन्दियों को बेहतर इलाज की आवश्यकता हो तो उन्हें उच्च स्वास्थ्य सेन्टर पर भेजे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें किशोर बैरक में निरूद्ध बालको संवासियों को शिक्षा व खेल कुद से सम्बन्धित सामग्री तथा शिक्षा परक एवं रोजगार परक शिविरों का आयोजन कराकर उन्हें प्रशिक्षित किये जाए । महिला बैरक निरूद्ध कुल 46 महिला बन्दियों से व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क कर उनके समस्याओं को सूने और महिला जेल वार्डन को निर्देशित किये कि महिला बन्दियों की कोई भी समस्या हो तो अविलम्ब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र के माध्यम से सूचित करें। दौरान निरीक्षण प्रभारी जेल अधीक्षक एवं डिप्टी जेलर को निर्देशित किये कि बन्दियों के परिजनो से बात चीत जेल पीसीओ के माध्यम से कराया जाये यदि किन्ही कारणवश पीसीओ के माध्यम से बन्दियों के परिजनो से बात नहीं हो पा रही है, तो उनके पते पर पोस्टकार्ड के माध्यम से सूचना अविलम्ब प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।
औचक निरीक्षण में प्रभारी जेल अधीक्षक सुबाष चन्द यादव, उप जेलर आशुतोष मिश्र, वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार श्रीवास्तव, जेल पराविधिक स्वंय सेवकों ने सहयोग प्रदान किये।