*वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
लॉक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने तथा जागरुकता व सुरक्षा हेतु थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मो0सा0 व चार पहिया वाहनों से किया गया रुट मार्च*
आज दिनांक 02.05.2020 को लॉक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने व सुरक्षा एवं संक्रमण से बचाव की जागरूकता हेतु थाना जमालपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष जमालपुर के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा मो0सा0 व चार पहिया एवं पीआरवी वाहनों से थाना क्षेत्र में रुट मार्च जमालपुर कस्बा,जलालपुर ,खेमई बरी,धारा,मठना,डबक भाईपुर में किया गया इस दौरान लोगो से अपने घरों में रहने व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील की गयी,सावधानी व सुरक्षा ही एकमात्र बचाव है,घर में रहे, अपनों को और अपने परिवार को सुरक्षित रखे तथा किसी प्रकार की सहायता के लिए विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों 108,102,112 पर संपर्क करने हेतु बताया गया।