VIRENDRA GUPTA-
*दो कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में हड़कंप*
*दोनों निजामुद्दीन मरकज दिल्ली से होकर लौटे थे*
*जिले के दो गांवों को किया गया सील*
इमिलियाचट्टी (मिर्ज़ापुर)अहरौरा थाना
क्षेत्र के बसाढ़ी और जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवां गांव में निजामुद्दीन मरकज दिल्ली से लौट कर आये धर्म प्रचारकों में शनिवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना के लक्षण की पुष्टि होने से दोनों गांवों सहित आसपास के गांवों में दहशत फैल गया है। लोग गलियों को जगह जगह बन्द कर अपने अपने घरों में सिमट गये हैं । वहीं पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है। एक अप्रैल की रात में मुख्य चिकित्साधिकारी कोरोना के लक्षण मिलने वाले धर्म प्रचारक नजरुद्दिन के परिवार के सभी आठ सदस्यो को अपने साथ जिला अस्पताल ले गये थे ।
दिल्ली से लौटे नजरुद्दिन , उसकी पत्नी सहित छः बच्चो एवं बुआ को उपजिला अधिकारी चुनार जंगबहादुर यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ ले गयी थी जहां प्रारंभिक जांच के बाद नजरूद्दीन को विंध्याचल स्थित आईसोलेसन वार्ड में रोक लिया गया था औऱ परिवार के अन्य लोगों को देर शाम को छोड़ दिया गया था ।आज जब जांच रिपोर्ट में नजिरुद्दिन मे कोरोना पाजिटिव पाया गया तो जनपद मे हड़कम्प एव क्षेत्र मे दहशत मच गया। दोपहर मे मुख्य चिकित्साधिकारी ओ पी तिवारी सहित डा अजय सिंह , सर्वेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर परिवार के सदस्यो सहित आसपास के लोगो की जांच किया औऱ परिवार के आठ सदस्यो को साथ ले गये।