MIRZAPUR-आज दिनांक 03.05.2017 को भरूहना स्थित जन सम्पर्क कार्यालय पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुपिया पटेल ने जनता दरबार लगाकर जिले भर से आयी जनता की समस्याओं को सुना। समस्याओं में मुख्य रूप से पेयजल, रोगों के ईलाज हेतु प्रधानमंत्री राहतकोष से सहायता, अवैध कब्जा, कुलाओं की सफाई आदि के अतिरिक्त विकास खण्ड छानबे के राजेन्द्र पसाद पाठक और साथियो ने बरबटा बन्धी से निरन्तर अनावश्यक बह रहे पानी को रोकने और खस्ताहाल बन्धी के अनुरक्षण कार्य कराने का आग्रह किया, बथुआ सोनकर बस्ती में क्षतिग्रस्त भ्रष्ट नाली और सड़क के निर्माण हेतु वहां के निवासी शिवलाल सोनकर ने चैदहवें वित्त से सडक नाली पास होने के बाद भी नगर पालिका परिषद के निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा यह कार्य चार महीने बीतने के बाद भी नहीं कराये जाने की बात कही। जनता दरबार में मुख्य रूप से रामचन्द सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरायनपुर, अलगू सिंह अष्टभुजा, छेदी प्रसाद वर्मा कछवां, रामकिशुन बिन्द दुबरा पहाड़ी, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव लालगंज आदि तमाम लोगो ने अपनी समस्या से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने एक-एक करके सभी लोगों की समस्याओं को सुनने के पश्चात उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उपरोक्त के अतिरिक्त अपना दल और भाजपा के सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
होम  समाचार
			












