समाचारजीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 जुआरी गिरफ्तार,मीरजापुर

जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 जुआरी गिरफ्तार,मीरजापुर

*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 जुआरी गिरफ्तार; मौके से ₹ 480/-नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 07.01.2025 को थाना को0शहर पुलिस द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 जुआरियों 1.राजेश गुप्ता पुत्र स्व0 मुन्नी लाल गुप्ता निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, 2. राजेन्द्र सोनकर पुत्र स्व0 छागूर सोनकर निवासी तरकापुर आरा मशीन थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी से ₹ 480 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-04/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*2-थाना जिगना पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार, समर सेबल बरामद —*
थाना जिगना जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 08.01.2025 को वादी अशोक कुमार सिंह पुत्र अहिवरन सिंह निवासी गौरा कोल्हुआ का इनार थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध वादी के खेत से समर सेबल चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । तहरीर के आधार पर थाना जिगना पुलिस द्वारा पर मु0अ0सं0-03/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी जिगना को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 08.01.2025 को थाना जिगना पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आया अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र अवधराज सिंह निवासी गौरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उप निरीक्षक कुमार संतोष मय पुलिस टीम थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 08.01.2025 को को0देहात पुलिस टीम द्वारा 01 नफर पिन्टू चौहान पुत्र नन्दलाल चौहान निवासी बड़ीबारी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 03 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—*
थाना चुनार-02
थाना ड्रमण्डगंज-01

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं