एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, समसपुर, चुनार, मिर्जापुर के बी.फार्मा छात्रों ने जीपैट-2025 परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया। बी.फार्मा पासआउट 2024 बैच के{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}} देवांश मिश्रा ने ऑल इंडिया रैंक 452 एवं 2025 बैच के चंद्र सिंह राठौर ने ऑल इंडिया रैंक 1034 प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया। जीपैट-2025 की यह प्रतिष्ठित परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा एम.फार्मा में प्रवेश के लिए अनिवार्य है एवं क्वालीफाई करने वाले छात्रों को सरकार द्वारा मासिक छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। इस उपलब्धि पर एपेक्स वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. एस.के. सिंह एवं एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री ने दोनों छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जीपैट समन्वयक डॉ आशीष मिश्रा एवं फैकल्टी के परिश्रम की सराहना की।
*Mirzapur*
*Water level of Ganga*
*Near Ojhala pull*
Highest recorded flood level(09Sept1978) 80.34M
Maximum Flood Level in (17sep 2024)- 76.530 M
Warning level- 76.724...
*मंडलायुक्त की अध्यक्षता में 30 जुलाई को आयोजित होगी मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक*
मीरजापुर 29 जुलाई 2025- संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) / सचिव,...