VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 19.03.2021 को समय 11.15 बजे थाना जमालपुर अंतर्गत जलालपुर तिराहे के पास जीवनाथपुर चकिया मार्ग पर जमालपुर से बहुआर की ओर जा रहे मोटरसाईकिल स्पेलडर संख्या यूपी 63 एए 0331 का चकिया के तरफ से आ रही थार जीप महिंद्रा से एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार हरिगेन यादव पुत्र महगू यादव उम्र लगभग-55 वर्ष निवासी बहुआर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर घायल हो गये, सूचना पर यूपी 112 व थाना जमालपुर पुलिस द्वारा घायल को पीएचसी जमालपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, थाना जमालपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
जीप से टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5