मिर्जापुर,
जीबीएएमएस के “प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रकोष्ठ” ने “समय प्रबंधन” पर एक सत्र का आयोजन किया। यह सत्र कुशल सिंह द्वारा संबोधित किया गया था,जो एक बिजनेस कोच और मिर्जापुर स्थित बिजनेस सॉल्यूशन हब के संस्थापक हैं। समय प्रबंधन की गतिशीलता एवं समय मैट्रिक्स के वितरण, समय का मूल्य, समय प्रबंधन की तकनीकों आदि के संदर्भ में विस्तृत रूप से बताया गया ।
प्रश्न-उत्तर सत्र के दौरान छात्रों ने अपने कई विचार साझा किए। छात्रों ने अपने अपने समय के प्रबंधन से संबंधित व्यक्तिगत चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
नागेन्द्र शंकर ने छात्रों को अपने करियर में सफल होने के लिए उत्कृष्ट पेशेवर बनाने में इस प्रकार के सत्रों के महत्व पर प्रकाश डाला।
सत्र में प्रोफेसर डा.जीशान आमिर, फैकल्टी मेंबर्स, आमंत्रित अतिथियों और छात्रों ने भाग लिया।