समाचारजीबीएएमएस प्रांगण में छात्रों को किया गया सम्मानित

जीबीएएमएस प्रांगण में छात्रों को किया गया सम्मानित


“अभी तो तौली है मिटटीभर ज़मीन, अभी तो तौलना आसमान बाक़ी है”
इसी उदगार के साथ आज 28 मई 2022 को GBAMS प्रांगण में “एक कदम और ..” का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल, चेयरमैन ,नगरपालिका परिषद और विशिष्ट अतिथि कृशन गोपाल चौधरी ,जिला पंचायत सदस्य रहे।समरोह में एमबीए एवम् बी बी ए अंतिम वर्ष के छात्रों को विभिन्न शैक्षिक तथा ग़ैर शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया ।जिनमें मुख्य रूप से बी बी ए कोर्स के विश्वविद्यालय स्तर पर जारी मेरिट लिस्ट में स्थान पाए छात्र है।अन्य पुरस्कारों की श्रेणी में बेस्ट अटेंडेंस,बेस्ट डिसिप्लिनड, मोस्ट प्लेजेंट पर्सनैलिटी ,मोस्ट इंप्रूव्ड,मोस्ट सपोर्टिव,एकेडमी चॉयस आल राउंडर अवॉर्ड थे।मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अतिथि ने छात्रों को देश के हित में उद्यमी बन कर रोज़गार प्रदान करने की सलाह दी।संस्था की डायरेक्टर प्रो डाॅ जीशान अमीर ने पिछले 3 वर्षों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कोविड 19 को चुनौती देते हुए GBAMS में हुए कार्यक्रम एवं क्रियाकलापों का वर्णन किया।इस अवसर पर सभी अभिभावक गण , डॉ वीणा सिंह, डॉ के.के.चौरसिया, डाॅ राजीव अग्रवाल, गोपाल कृष्ण लड्ढा ,शिक्षक गण ,मीडिया जन उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं