जी डी बिन्नानी पी जी कालेज मीरजापुर में “साइक्लोथाँन (मेगा इवेंट) “का आयोजन किया गया

29

जिलाधिकारी मिर्जापुर पवन कुमार गंगवार के निर्देशानुसार आज दिनांक 24.09.2025 को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद स्तर पर जी डी बिन्नानी पी जी कालेज मीरजापुर में “साइक्लोथाँन (मेगा इवेंट) “का आयोजन किया गया ,जिसमें महिलाओं पुरुषों व विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा महिलाओं और बच्चों संबंधित जनपद स्तरीय संकेत को यथा जनसंख्या अनुपात, जन्म मृत्यु दर ,लिंगमुपात, स्कूल ड्रॉप आउट, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रथम साक्षरता दर ,महिलाओं में बच्चों के प्रति होने वाले हिंसा, विभाग की योजनाओं को समाज के समक्ष रखने हेतु जन जागरूकता किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य अशोक सिंह ,महिला कल्याण से डा मंजू यादव ,शालिनी देवी, समस्त प्रवक्ता गण एवं छात्र छात्राएं सहित मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त विभिन्न विभागों की बालिकाओं द्वारा साइकिलिंग के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया