आज दिनाकं 1 मई 2022 को जी ० डी ० बिनानी पी ० जी ० कालेज में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि विधायक मझवां व विशिष्ट अतिथि बृजभूषण सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष के करकमलों द्वारा किया गया । स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती को द्वीप प्रज्जवलन करके प्रारम्भ हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ० वीना देवी सिंह ने किया । सरस्वती वन्दना हर्षिता दूबे एवं स्वागत गीत शिवानी , वैष्णवी और हर्षिता ने प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि का माल्यार्पण वाणिज्य विभाग के एसो ० प्रो ० डॉ ० मदन कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण संस्कृत के विभागाध्यक्ष डॉ ० अखिलेश नारायण मिश्र ने किया । इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ ० ऋषभ कुमार ने प्राचार्य को बुके देकर अभिवादन किया । कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग में एसो ० प्रो ० व नोडल अधिकारी- स्मार्टफोन डॉ ० ओम शंकर गुप्ता ने किया । विशिष्ट अतिथि ने स्मार्ट फोन योजना को बच्चों के भविष्य के लिए प्रभावी बताया और स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्रों को स्मार्ट बनने की बात कही । मुख्य अतिथि ने उ ० प्र ० सरकार को धन्यवाद देते हुए स्मार्टफोन वितरण की सराहना की और बच्चों को सकारात्मक प्रयोग के लिए प्रेरित किया । धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ ० वीना देवी सिंह ने किया ।
जी ० डी ० बिनानी पी ० जी ० कालेज में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5