आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दि0-05/07/2018 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी,चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान *सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे 02 जुआरी गिरफ्तार मौके से 1016.00 रूपया व ताश के 52 पत्ते बरामद*
*1-* *थाना को0शहर में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे 02 जुआरी गिरफ्तार, 1016.00 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद*
थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-05-07-2018 को समय 21.40 बजे उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह को0शहर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जयराम गिरी के बागीचे में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे *1-किशन बिन्द पुत्र भुल्लन निवासी जयराम गिरी का बगीचा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर व 2-पिन्टू पुत्र शिवप्रसाद निवासी जयराम गिरी का बगीचा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर* को गिरफ्तार किया गया।* मौके से ताश के 52 पत्ते, मालफण से 801.00 रूपये व जामातलाशी से 215.00 रूपये कुल 1016.00 रूपये बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में को0शहर में मु0अ0सं0-199/18 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।