जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में थाना को0कटरा में 460 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त व 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार, थाना को0 शहर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 नफर जुआरी गिरफ्तार, उनके कब्जे से 7530.00 रू0 व 52 ताश के पत्ते बरामद, थाना चुनार पुलिस द्वारा मुकदमों से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, थाना पड़री में 02 शातिर अपराधियों का गुण्डा एक्ट में चालान व थाना कछवां, को0शहर, जिगना व चुनार में कुल 10 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान*
*1-* *थाना को0 कटरा में 460 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना को0 कटरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-16/12/2018 को समय 19.45 बजे उ0 नि0 राजेन्द्र प्रसाद ओझा चौकी प्रभारी बरौधा कचार थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मांमूर थे कि चेकिंग के दौरान लक्ष्मणपुरम् से अभियुक्त राजू सोनकर पुत्र गरीब सोनकर निवासी लक्ष्मणपुरम् थाना को0 कटरा जनपद मीरजपुर को 460 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना को0 कटरा में मु0अ0सं0-432/18 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*2- *थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामवचन सिंह प्रभारी चौकी नटवां थाना को0 कटरा मय हमराह का0 रणजीत सिंह द्वारा वारण्टी बनारसी पुत्र मुन्सीधर निवासी कृष्णा नगर नटवां थाना को0 कटरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में पेश किया गया। उक्त वारण्टी के विरुद्ध माननीय मुख्य न्यायीक मजिस्टेट्र मीरजापुर द्वारा वारण्ट जारी किया गया था।
*3-* *थाना को0 शहर में सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरी गिरफ्तार उनके कब्जे से 7530.00 रू0 व 52 ताश के पत्ते बरामद*
थाना को0 शहर में दिनांक-16-09-2018 को समय 16.30 बजे प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव थाना को0 शहर मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान मोर्चाघर के पास सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे *अभियुक्तगण 1- ओंकार सिंह पुत्र वकील सिंह निवासी सिविल लाइन मोंर्चाघर थाना को0 शहर जनपद मीरजापुर 2-रिषिकेश गुप्ता पुत्र विजय निवासी सिविल लाइन मोंर्चाघर थाना को0 शहर मीरजापुर 3- शिव कुमार पुत्र भगवती प्रसाद निवासी कैलाशपुरी थाना को0 शहर जनपद मीरजापुर 4- रामचन्द्र पुत्र पारसनाथ निवासी गोसाई तालाब थाना को0 शहर मीरजापुर को पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके गिरफ्तार* किया गया तथा उनके कब्जे से मालफड़ से 7350.00 रूपये व जामातलाशी से कुल 180.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में को0 शहर में मु0अ0सं0-371/18 अन्तर्गत धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
01. प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव थाना को0 शहर मीरजापुर।
02- हे0का0 अशोक भारती थाना को0 शहर मीरजापुर।
03- हे0का0 अंगद राम थाना को0 शहर मीरजापुर।
04- का0 विजेन्द्र राय थाना को0 शहर मीरजापुर।
05- का0सर्वेश सिंह थाना को0शहर मीरजापुर।
06- का0 नवीन यादव थाना को0शहर मीरजापुर।
*4-* *थाना चुनार पुलिस द्वारा मुकदमों से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 विश्वजीत यादव थाना चुनार मयहमराह का0 विजयदीप सिंह द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-393/18 धारा 147,186,332,353,336,427 भा0द0वि0 व 7 सीएल एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त शमशेर चौहान पुत्र रामलोचन निवासी टकटईया समुदवा कुसुमी थाना चुनार मीरजापुर को आज दिंनाक 17-12-18 उसके घर से गिरफ्तार किया गया व उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-418/18 धारा-436,504 भा0द0वि0 सें सम्बन्धित अभियुक्त साजन सिंह पुत्र राजबली सिंह निवासी विसुनपुर जरहा थाना चुनार आज दिनांक-17-12-2018 को उसके घर विसुनपुर जरहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*5-* *थाना पड़री में 02 शातिर अपराधियों का गुण्डा एक्ट में चालान*
थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-17-12-2018 को 02 शातिर अभियुक्त *1-लक्ष्मी शंकर यादव पुत्र कमलाशंकर निवासी दतरिया थाना पड़री जनपद मीरजापुर, 2- पप्पु बहेलिया पुत्र स्व0 कल्लु बहेलिया निवासी शिवगढ़ थाना पड़री जनपद मीरजापुर* का चालान अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम के तहत किया गया। ये अपराधी भारतीय दण्ड संहिता में वर्णित विभिन्न धाराओं के अपराध करने के अभ्यस्त थे। जनमानस में इनका भय व आतंक व्याप्त था। अतः अभियुक्तों के विरूद्ध थाना प्रभारी पड़री श्रीकान्त राय ने बड़ी कार्यवाही करते हुये अन्तर्गत धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम में चालान किया।
*6-* *उक्त के अतिरिक्त जनपद में कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान में कुल 10 लोगों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् हैः-*
*थाना कछवां में 05 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
01- वैभव कुमार पुत्र तेज बहादुर निवासी बिदापुर थाना कछवां मीरजापुर
02- कुलदीप पुत्र शिवजी निवासी बिदापुर थाना कछवां मीरजापुर
03- गुलाब पुत्र शोधीराम निवासी बिदापुर थाना कछवां मीरजापुर
04- गोवर्धन पुत्र लालमन निवासी बिदापुर थाना कछवां मीरजापुर
05- रामसमुझ पुत्र मोतीराम निवासी बिदापुर थाना कछवां मीरजापुर
*थाना को0शहर में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
01- महेश भारती पुत्र झुरुलाल निवासी घुरहू पट्टी थाना को0शहर मीरजापुर
*थाना जिगना में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
01- विनोद कुमार दुबे पुत्र स्व0 कमलाशंकर दुबे निवासी बसेवरा थाना जिगना मीरजापुर
*थाना चुनार में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
01- प्यारेलाल पुत्र सुक्खु निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार मीरजापुर
02-राजू यादव पुत्र प्यारेलाल निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार मीरजापुर
03-काजू पुत्र प्यारेलाल निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार मीरजापुर