*थाना पड़री पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 06 जुआरी गिरफ्तार, मौके से ₹ 8950/- नगद व ताश के पत्ते बरामद-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 24.08.2021 को उ0नि0 रामदुलार यादव थाना पड़री मय हमराह क्षेत्र की देखभाल व वाहन चेकिंग में मामूर थे कि जरिए मुखक्तबिर की सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति मोहनपुर पहाड़ी पर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा दबिश देकर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, मालफण से ₹ 6000/- व जामातलाशी से ₹ 2950/- नगद व ताश के पत्ते बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई।
*
जुआ खेल रहे 06 जुआरी गिरफ्तार, मौके से ₹ 8950/- नगद व ताश के पत्ते बरामद-
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5