वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
मीरजापुर, 13 जुलाई,2021- संयुक्त विकास आयुक्त विंध्याचल मंडल सुरेश मिश्रा के द्वारा विकास खंड राजगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत धुरकर में जाकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवंटित आवासों की धनराशि अवमुक्त होने एवं 06 माह व्यतीत होने के वावजूद भी आवासों को पूर्ण न कराते जाने के कारण ग्राम विकास अधिकारी राहुल सिंह का निलम्बित करने का निर्देश दिया। निर्देश के क्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए ऋषि मुनि उपाध्याय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए खंड विकास अधिकारी नरायन पुर से सम्बद्ध कर दिया है।