समाचारजेल से फरार सतीश शुक्ला से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जारी...

जेल से फरार सतीश शुक्ला से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जारी किया सतीश का हिस्ट्रीशीटर मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया फरार अपराधी सतीश गिरफ्तार*

दिनांक 30 जुलाई को थाना हलिया पर वाहन चोरी (10 वाहन बरामद) के पंजीकृत अभियोग से संबंधित अभियुक्त सतीश पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी सोनाहौरी थाना सोलंगी जनपद रीवा मध्य प्रदेश उम्र-26 वर्ष व आशीष बिंद पुत्र रामप्रकाश बिन्द निवासी बेलवा थाना माण्डा प्रयागराज उम्र-26 वर्ष, जो दिनांक 17.7.2020 को अस्थाई जेल पॉलिटेक्निक चुनार में निरुद्ध थे,तथा दिनांक 30.7.2020 को समय 2:30 a.m. पर अभियुक्तगण अस्थाई जेल की खिड़की तोड़कर फरार हो गये थे, जिसके संबंध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था,फरार दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रत्येक अभियुक्त पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिसमें अभियुक्त आशीष बिन्द पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुका है। दूसरे फरार अपराधी सतीश की व्यापक स्तर पर तलाश की जा रही थी, जिसमें जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त होने पर आज दिनांक 01.08.2020 को समय 05.30 am पर थाना हलिया पुलिस व स्वाट/एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में ड्रमण्डगंज व हनुमना के बीच लहुरिया दह पहाड़ी पर पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हुई, सतीश ने जान मारने के उद्देश्य से पुलिस बल पर फायरिंग किया, जो मोटरसाइकिल से छिपकर अपने गृह जनपद रीवां जा रहा था । अभियुक्त सतीश पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी सौन्हौरी थाना सुहागी जनपद रीवा मध्य प्रदेश उम्र 26 वर्ष की मुठभेड़ में दोनों पैर मे गोली लग गयी, जिसको अवैध तमंचा 315 बोर व 02 खोखा 01 जिन्दा कारतूस तथा सुजूकी हयाते रंग लाल व काला मोटसाईकिल संख्या यूपी 63 क्यू 1322 के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय*
दिनांक 01.08.2020 समय 05.30 बजे, लहुरिया दह पहाड़ी

*बरामदगी का विवरण*
1-सुजूकी हयाते रंग लाल व काला मोटसाईकिल संख्या यूपी 63 क्यू 1322
2-अवैध तमंचा 315 बोर व 02 खोखा 01 जिन्दा कारतूस

*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स0-112/2018 धारा 363,376,392,506,34 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सोएक्ट थाना सुहागी,रीवां म0प्र0
2-मु0अ0स0-131/2020 धारा 41,411,379,413,419,420 भा0द0वि0 थाना हलिया मीरजापुर।
5-मु0अ0स0-134/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हलिया मीरजापुर।
6-मु0अ0स0-205/2020 धारा 224 भा0द0वि0 थाना चुनार मीरजापुर।
*गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
*एस0ओ0जी0 टीम*
1-निरीक्षक विनोद कुमार यादव एस0 प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम
2-क2-का0लालजी यादव एस0ओ0जी0 टीम
3- का0 अजय यादव एस0ओ0जी0
*स्वाट टीम*
1-उ0नि0 श्री राम स्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम।
2-उ0नि0 जयदीप सिंह स्वाट टीम
3-का0 वीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम
4-का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम
5-का0 राजेश यादव स्वाट टीम
6-का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम
7-का0 रविसेन सिंह स्वाट टीम
8-का0 संदीप राय स्वाट टीम
*थाना हलिया पुलिस टीम-*
1-प्र0नि0 श्री अमित सिंह थाना हलिया।
2-का0 विनय यादव थाना हलिया ।
3-का0 जय प्रकाश यादव थाना हलिया।
4-का0 सुशील यादव थाना हलिया।
5-का0 श्रीनिवास यादव थाना हलिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं