समाचारजेल से भागा कैदी का जिगना पुलिस के साथ हुआ मुठभेड़

जेल से भागा कैदी का जिगना पुलिस के साथ हुआ मुठभेड़

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310 ,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि *चुनार अस्थायी जेल से फरार 25 हजार का ईनामिया अपराधी आशीष बिन्द और जिगना पुलिस के बीच मुठभेड़ आशीष बिन्द द्वारा प्रभारी निरीक्षक जिगना छोटक यादव पर जान से मारने के नियत से किया गया फायर* 🔴*आज दिनांक 30 जुलाई को मु0अ0सं0 131 /20 धारा 41 /411 /379 /413 419 /420 आईपीसी थाना हलिया से संबंधित अभियुक्त जो दिनांक 17.7.2020 को अस्थाई जेल पॉलिटेक्निक चुनार में निरुद्ध थे,तथा आज दिनांक 30.7.2020 को समय 2:30 a.m. पर अभियुक्त सतीश शुक्ला व आशीष बिंद अस्थाई जेल की खिड़की तोड़कर फरार हो गये थे, जिसमें फरार अपराधियों की व्यापक स्तर पर तलाश की जा रही थी, जिसमे जिगना प्र0नि0 द्वारा बरबटा पहाड़ी पर अनवरत चेकिंग की जा रही थी दौरान वाहन चेकिंग में 25 हजार के ईनामी अपराधी आशीष बिन्द पड़री से मोटरसाईकिल चुरा कर भागने की फिराक में था जिस पर पुलिस बल द्वारा रोका टोका गया तो बरबटा पहाड़ी की ओर भागते हुए प्र0नि0 जिगना पर जान लेने की नियत से अवैध असलहे से फायर किया, आत्मरक्षा में पुलिस बल के फायरिंग में अपराधी आशीष बिन्द को दाहिने पैर मे गोली लग गयी, जिसको गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है,अधिकारीगण मौके पर पहुंच रहे है।*🔴
*ईनामी अपराधी आशीष बिंद के पास से बरामद मोटरसाईकिल हीरो ग्लैमर यूपी 63 एस 6746 थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम हिनौता परशनपुर के जितेश सिंह के यहां से चुराई गयी थी। जिसके संबंध में थाना पड़री पर मु0अ0स0-127/2020 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है।* 🔴

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं