9453821310-मिर्जापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी क्लब में आयोजित खरवार समाज की एकजुटता वास्ते ” विराट खरवार समरसता सम्मेलन ” के बैनर तले दिनांक 17/6/2018 को सम्मेलन संपन्न हुआ , जिसमें भले ही संख्या कम रही हो लेकिन विभिन्न शहरों व प्रदेशों से समाज के नेताओं की उपस्थिति के चलते संचालकों का हौसला बुलंद देखा गया। कार्यक्रम संयोजक रणजीत खरवार ने बताया कि समाज के उत्थान हेतु ऐसे कार्यक्रम किए जाते रहते हैं। हालांकि आपसी राजनीति के चलते भी कुर्सियां खाली नजर आई।प्रादेशिक खरवार सभा के जिला अध्यक्ष जगदीश खरवार ने कहा कि इस सभा का मुख्य उद्देश्य हमारे खरवार समुदाय के लोगों को जो विभिन्न संगठनों से जुड़कर कार्य कर रहे हैं ।वह सब एकजुट हो जाएं और एकजुट होकर अपने समुदाय के लोगों की शिक्षा-दीक्षा व आर्थिक स्थिति को सुधारें ।खरवार समुदाय के जो परिवार समर्थ हैं वो असमर्थ परिवारों के लोगों का सहयोग कर उनकी स्थिति सुधारने का प्रयास करें । हमारा समुदाय 6 विभिन्न संगठनों में कार्य कर रहा है जिन को एक करने का प्रयास किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के संयोजक रणजीत खरवार व सलाहकार जितेंद्र खरवार रहे।
होम समाचार















