समाचारझाड़-फूक/ओझाई कराने आयी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला

झाड़-फूक/ओझाई कराने आयी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला

आज दिनांक 10.10.2020 को थाना लालगंज पर मध्य प्रदेश निवासिनी एक विवाहित महिला द्वारा उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि दिनांक 08.10.2020 को थाना स्थानीय क्षेत्र के एक व्यक्ति के यहां अपनी माता के साथ झाड़-फूक/ओझाई कराने आयी थी प्रतिवादी द्वारा कमरे में बुलाकर वादिनी के साथ दुष्कर्म किया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर दुष्कर्म का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं