समाचारझिंगुरा रेलवे स्टेशन के पास क्रेन की बूम से टकराया नई दिल्ली-सियालदह...

झिंगुरा रेलवे स्टेशन के पास क्रेन की बूम से टकराया नई दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस , मिर्जापुर



बीती रात झिंगुरा रेलवे स्टेशन के पास हाइड्रा की बूम से टकराया नई दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस का इंजन।बड़ा हादसा टला।हालांकि इंजन में खराबी आने से ट्रेन घण्टों रुकी रही।पोल व ओएचई तार टूटने से अप और डाउन की दर्जनों ट्रेने खड़ी हो गई।*

मरम्मत कार्य चल रहा है, ट्रेनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है।

हालांकि तत्काल आरपीएफ की टीम पहुंचकर मोर्चे को संभाला बताया गया कि लगभग रात्रि 12:00 बजे तक स्थिति पूरी तरीके से सामान्य हो चुकी थी।
क्रेन चालक को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है ।बिना अनुमति के रेलवे का कार्य पूर्ण होने के बाद भी कार्य किए जाने के आरोप में गिरफ्तारी की गई है। लापरवाही और नियमावली के विरुद्ध क्रेन के द्वारा कराए जा रहे कार्य के चलते उपरोक्त हादसा घटित हुआ था ।फिलहाल बड़ा हादसा टल गया फतेहपुर निवासी क्रेन चालक आरपीएफ की गिरफ्त में आ चुका है क्रेन को भी हिरासत ने लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई आरपीएफ के द्वारा की जा रही है।

बिना अनुमति के खंभों को शिफ्ट करना ही दुर्घटना का बना कारण आरपीएफ ने बताया कि काम पूरा हो चुका था ।उसके बावजूद अतिरिक्त कार्य बिना अनुमति के किए जा रहे कार्य के चलते दुर्घटना घटित हुई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं