झींगुरा व पहाड़ा स्टेशन के बीच राजाराम की ट्रेन से कटकर हुई मौत

54


मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांक 28/29.04.2021 की रात्रि थाना पड़री की पुलिस चौकी पैड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत झिंगुरा व पहाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच राजाराम पुत्र लल्ले विश्वकर्मा निवासी अकसौली थाना पड़री मीरजापुर उम्र करीब-55 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आने से ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई । सूचना पर चौकी प्रभारी पैड़ापुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।