समाचारझूठी कहानी बनाने का पर्दाफाश किया-मिर्ज़ापुर पुलिस

झूठी कहानी बनाने का पर्दाफाश किया-मिर्ज़ापुर पुलिस

मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ,क्षेत्राधिकारी मड़िहान को मिली सफलता ।घटना कल दिनांक 17.6.17 को कपड़ा व्यवसायी जय प्रकाश निवासी पिडरिया पोस्ट तितौली थाना घोरावल जनपद सोनभद्र जो अपने दूकान पर संजय निवासी थाना घोरावल को नौकर के रूप में पिछले 5 सालों से रक्खा था ।व्यापार के सम्बन्ध में मिर्ज़ापुर शहर 25250 रु.देने के लिए दिन के 12 बजे भेजा था परन्तु उसी बीच संजय की नियत खराब हो गई और वह रुपया अपने घर रखकर मालिक को फोन से सुचना दिया की दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने हमारा रुपया छीन कर भाग गए है ।इस सुचना पर कपड़ा व्यवसायी जय प्रकाश ने घोरावल से थाना मड़िहान को सारी सुचना दी ।पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सख्ती से पूछताछ की ।जिससे सजंय अपनी नियत खराब हो जाने और झूटी कहानी बनाने का पर्दाफाश किया ।आरोपी को न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर जेल में रवाना किया जा रहा है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं