जनपद मीरजापुर पीआरवी 1074 थाना चील्ह अन्तर्र्गत दिनांक 24.03.2018 को कालर दिलदार सोनकर ने सूचना दिया कि मवैया चौराहे पर एक्सिडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि मौके पर काफी भीड़ लगी हुर्इ थी। जानकारी करने पर पता चला कि ओमप्रकाश पुत्र राम सोनकर निवासी मलाधरपुर थाना चील्ह जो अपने छोटे भार्इ को बैठाकर गोपीगंज की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में ही मवैया चौराहे के पास गोपी सोनकर पुत्र स्व0 छोटेलाल से टक्कर हो गयी। टक्कर लगने से मौके पर ही गोपी सोनकर की मौत हो गयी और बार्इक चालक तथा उसके भार्इ को गम्भीर चोटे आयी थी। मौके पर थाने की फोर्स को बुलाकर मृतक को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर घायलो को अपनी पीआरवी से लाकर सदर अस्पताल उपचार दाखिल कराया गया। उक्त घटना की सूचना घायलो के घर वालो को देते हुए पीआरवी अपने गन्तब्य को रवाना हो गयी।
होम समाचार