टहलने निकले चंद्रकांत केसरी की हुई मौत, मौके पर पुलिस

139


आज दिनांक 03.04.2022 को समय करीब 06.30 बजे थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत भटवा की पोखरी निवासी चंद्रकांत केसरी पुत्र नारायण केशरी उम्र करीब 55 वर्ष जो सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे रामायण होटल वासलीगंज के पास मेन रोड के बगल में अचानक गिर जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी । सूचना पर थाना प्रभारी को0शहर मय पुलिस बल मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।