डैफोडिल्स स्कूल में टीकाकरण कैंप
—————————–
मीरजापुर.
सीबीएसई और उ० प्र० सरकार के निर्देशानुसार डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डाइरेक्टर अमरदीप सिंह ने स्कूल के 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के विद्यार्थियों के कोरोना- टीकाकरण के लिए स्कूल में ही कैंप आयोजित किया है.
शहर के बच्चों के लिए 8 जनवरी को संकटमोचन ब्रांच में और शहर से बाहर के बच्चों के लिए 9 जनवरी को लोहिया तालाब में कैंप लगेगा.
टीकाकरण का समय प्रात: 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रहेगा.
स्कूल की प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव ने अभिभावकों से अपील की है कि इसे अति आवश्यक मानकर बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएँ. टीकाकरण के लिए बच्चों को अपना आधार कार्ड और मोबाइल लाना होगा. टीकाकरण के पूर्व पर्याप्त आहार ग्रहण करना होगा. बिना मास्क कैंप में प्रवेश नहीं मिलेगा.
टीकाकरण के लिए स्कूल में ही कैंप आयोजित – अमरदीप सिंह
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5