9453821310- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में थाना कोतवाली देहात में टीवीएस गोदाम से चोरी की गयी बाईकों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार व पेट्रोल पम्प पर हमला करके लूट व हत्या का प्रयास का अभियुक्त गिरफ्तार,थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार तथा थाना मड़िहान व कछवाँ में कुल 13 लोगों का शान्तिभंग में चालान किया गया।
टी0वी0एस गोदाम भरुहना से चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद व अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर शालिनी के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में दिनांक-05.10.2018 को चौकी प्रभारी भरुहना मय हमराह व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना पर दिनांक-01/02.10.2018 को टी0वी0एस गोदाम भरुहना से चोरी की गई 03 मोटर साइकिल राजपुर प्राथमिक विद्यालय मीरजापुर के पास अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र विनोद यादव नि0-भरुहना थाना को0 देहात मीरजापुर के पास से समय 06.30 बजे सुबह बरामद की गई तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त चोरी के संबंध में दिनांक-02.10.2018 को अग्रवाल मोर्टस भरुहना के प्रोपराइटर मनीष अग्रवाल द्वारा थाना को0 देहात में दिनांक-02.10.2018 को मु0अ0सं0-309/18 धारा-457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था। विस्तृत पूछताछ पर अभियुक्त अभिषेक ने बताया कि दिनांक 01/02.10.2018 की रात को अपने साथी रामलखन, विजय, पंकज के साथ मिलकर अग्रवाल मोटर्स टी0वी0एस0 गोदाम में पीछे से घुसकर ताला तोड़कर 03 मोटर साइकिल (02 नई सफेद रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल व 01 पुरानी बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल) चोरी किए थे। दोनों अपाचे मोटर साइकिल राजपुर विद्यालय के पीछे छिपाये थे व डिस्कवर मोटर साइकिल मैं चला रहा था।
विवरण बरामदगीः 02 सफेद रंग की नई अपाचे मोटर साइकिल , 01 काले रंग की पुरानी बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः अभिषेक यादव पुत्र विनोद यादव नि0-भरुहना थाना को0 देहात मीरजापुर।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनाँक, समयः प्राथमिक विद्यालय राजपुर के पास मीरजापुर दिनाँकः-05-10-2018 समय प्रातः 06.30 बजे।
टी0वी0एस गोदाम से चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद व अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5