टेंट हाउस की दुकान के छत पर लगी आग -MIRZAPUR

70

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 09.03.2020 को समय लगभग 16.20 थाना कोतवाली शहर के फतहा चौकी अंतर्गत मोर्चा घर के सामने सिविल लाइन के पास घनश्याम पुत्र जवाहिर के टेंट हाउस की दुकान के छत पर आग लग जाने की सूचना पर, फायर ब्रिगेड, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली शहर,थाना कोतवाली कटरा, चौकी प्रभारी फतहा, मौके पर पहुंचकर,आग को बुझा दिया गया है।