
आज दिनांक 14.03.2022 को समय करीब 12.30 बजे थाना कोतवाली विन्ध्यांचल क्षेत्रान्तर्गत अकोढ़ी गांव के पास टैंपो पलटने के कारण शिव प्रसाद बिन्द पुत्र रामाश्रय बिन्द निवासी पत्ती का पुरा नरौईया थाना जिगना मीरजापुर की मौके पर ही मृत्यू हो गयी तथा संदीप कुमार उपाध्याय पुत्र देवीशंकर उपाध्याय निवासी ग्राम गंगापुर थाना जिगना मीरजापुर गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर घायल उपरोक्त को ईलाज हेतु बीएचयू ट्रांमा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया तथा मृतक के शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।