समाचारटेढवा चौकी छेत्र के ढाबों पर भी जांच की मांग हुई तेज

टेढवा चौकी छेत्र के ढाबों पर भी जांच की मांग हुई तेज


*‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ व ‘बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम उन्मूलन’ अभियान के क्रम में थाना को0 देहात की पुलिस चौकी बरकछा अन्तर्गत स्थित होटल एवं हाइवे पर स्थित ढ़ाबों की चेकिंग की गयी—*
आज दिनांक 02.07.2022 को उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध व बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम उन्मूलन अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन/ नोडल अधिकारी AHTU के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 दिवाकर सिंह, का0 रामकेश , का0 देवाशीष द्वारा थाना को0 देहात की पुलिस चौकी बरकछा अंतर्गत हाइवे पर संचालित ढ़ाबा, दुकानों की चेकिंग कर मालिकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को काम पर न रखा जाए व अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर की परिधि में बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू सहित तम्बाकू से निर्मित कोई भी उत्पाद ना बेचने के लिए हिदायत दिया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं